शिवपुरी जिले में कई कार्यों पर प्रतिबंध के आदेश

भोपाल। पीएचई मंत्री सुश्री कुसुम महदेले ने अपने प्रभार वाले शिवपुरी-दमोह जिले में पेयजल समस्या को देखते हुए सभी निजी एवं शासकीय निर्माण कार्य को रोकने के निर्देश कलेक्टर को दिये हैं। 

उन्होंने दोनों जिलों के कलेक्टर को लिखे पत्र में कहा है कि आगामी माहों में उत्पन्न होने वाली पेयजल समस्या से निपटने के लिए निर्माण कार्यों के अलावा वाहन सर्विसिंग सेंटर और ईंट निर्माण के काम जून के अंत तक बंद रखे जाए। इस संबंध में तत्काल आदेश जारी किये जाए। सुश्री महदेले ने दोनों जिले में निजी जल-संरचनाएँ भी अधिग्रहीत करने के आदेश जारी करने को कहा है।

पीएचई मंत्री ने बताया कि पिछले तीन वर्ष से अल्प-वर्षा की वजह से अधिकांश नदी, तालाब और भू-जल स्तर गिरने से वर्तमान में पेयजल की गंभीर समस्या प्रदेश में व्याप्त है। पेयजल की समुचित व्यवस्था के लिए आगामी माहों के लिए जल संरक्षित किये जाने की जरूरत है।