जगमोहन सिंह सेंगर देशद्रोही है या नहीं: सुप्रीम कोर्ट तय करेगा

भोपाल। शिवपुरी नगरपालिका के पूर्व अध्यक्ष एवं कांग्रेस नेता जगमोहन सिंह सेंगर देशद्रोही है या नहीं इसका फैसला अब सुप्रीम कोर्ट में होगा। 

जस्टिस जे एस खेहर और जस्टिस सी नागाप्पन की बेंच ने मध्य प्रदेश के शिवपुरी से पूर्व नपाअध्यक्ष जगमोहन सिंह की याचिका को स्वीकार कर लिया है जिसमें उन्होंने सूखापीड़ित शिवपुरी शहर में पानी ना पहुंचा पाने को लेकर मुख्यमंत्री के खिलाफ फेसबुक पर आपत्तिजनक टिप्पणी लिखी थी, जिसके बाद पुलिस ने भाजपा के युवा नेता धैर्यवर्धन शर्मा की शिकायत पर शिवपुरी कोतवाली पुलिस ने उनके खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज कर लिया था। सुप्रीम कोर्ट ने इस एफआईआर के संदर्भ में याचिका स्वीकार कर ली है। इस प्रकरण के बहाने अब यह भी तय हो जाएगा कि देशद्रोह की श्रेणी में किस तरह की गतिविधियां एवं वक्तव्य या टिप्पणियां आएंगी।