टर्मिनेट देहात थाना टीआई गिरफ्तार, पकड़ में आते ही बेहोश

शिवपुरी। भिण्ड जिले के देहात थाने से टर्निमेंट टीआई को आज उनके माधव नगर स्थित घर से गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि टीआई को जैसे ही पुलिस ने गिरफ्तार किया वह बेहोश हो गए  थे। 

जानकारी के अनुसार शिवपुरी के माधव नगर निवासी भिंड जिले के देहात थाने से कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में टर्निमेट किया गया था। अशोक दीक्षित की गिरफ्तारी के मामले में भिण्ड पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन ने जानकारी देते हुए बताया कि बर्खास्त टीआई अशोक दीक्षित के विरूद्ध न्यायालय ने दो वारंट जारी कर दिए थे। 

यह बारंट इसलिए जारी किये गए थे क्योंकि वह किसी प्रकरण में न्यायालय द्वारा आहुत किये जाने के बाद उपस्थित नहीं हुए थे। 

बताया जाता है कि एक प्राईवेट इस्तगासा को भी न्यायालय ने स्वीकार कर उनकी उपस्थिति के लिए बारंट जारी किया था। टीआई दीक्षित शिवपुरी में माधव नगर में रह रहे थे और पुलिस ने यह जानकारी मिलने पर उन्हें गिर तार कर लिया। 

गंभीर आरोपों में घिरे दीक्षित हुए थे बर्खास्त
भिण्ड पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन ने बताया कि अशोक दीक्षित भिण्ड देहात थाने में टीआई के पद पर पदस्थ थे। 

उस दौरान उन पर गंभीर आरोप लगे थे। जिसमें अनुशासनहीनता कर्तव्य का पालन न करना आदि आरोप शामिल थे। जांच के बाद श्री दीक्षित को सेवा से बर्खास्त किया गया था।