भारत विकास परिषद ने अब बैराड़ में किया प्याऊ का शुभारंभ

बैराड। बैराड क्षेत्र में पानी की सबसे बड़ी कमी है और यहां दूर दूर से पानी लाकर जनता अपनी प्यास बुझाती है ऐसे में जल सेवा करना काफी कठिन कार्य हैए परन्तु इस कार्य को संभव किया है भारत विकास परिषद ने और इसमें सराहनीय योगदान रहा है माखन सिंह धाकड काए जो इसे संचालित करेंगे।

उक्त बात आज बैराड में भारत विकास परिषद के बैनर तले चलने वाली प्याऊ के शुभारंभ अवसर पर स्थानीय विधायक प्रहलाद भारती ने कही। उन्होंने कहा कि बैराड में पानी की उपलब्धता न के बराबर है हालांकि यहां नगर पंचायत द्वारा टेंकरों की सुविधा से घर-घर पानी पहुंचाया जाता है परन्तु गुंजारी नदी में पानी न होने की कारण यह समस्या इस क्षेत्र में विकराल रूप लिये हुये है ऐसे में यदि कोई निस्वार्थ भाव से जल सेवा करता करता है तो इससे बड़ा कार्य इस क्षेत्र के लिये कुछ भी नहीं है और इसे संभव किया है भारत विकास परिषद और माखन सिंह धाकड ने। 

शीतल जल सेवा के शुभारंभ अवसर शिवपुरी से पहुचे शाखा अध्यक्ष अभय कोचेटा सह सचिव रीतेश जैन रोमी, धु्रव शर्मा, अजमेर धाकड सहित बैराड़ के नगर पंचायत अध्यक्ष सुशीला,दौलत सिंह रावत, उपाध्यक्ष हर्ष वर्धन उर्फ सोनू व्यास डॉ. तुलाराम यादव अजय शंकर त्रिपाठी, वीरेन्द्र गुप्ता, डॉ. जे एस वर्मा प्रदेश प्रतिनिधि भाजपा, जगदीश गावरा पूर्व मंडी अध्यक्ष, डाँ हाकिम सिंह पूर्व उपाध्यक्ष भाजपा, विजय सिंह यादव, भारत सुमन शर्मा पूर्व उपाध्यक्ष मण्डन बैराड,ओमी बैंचाई  पवन गुप्ता रामगोपाल भगत जी नदौरा, रवि शंकर नामदेव पार्षद वार्ड 08 ए सुखिया सैन पार्षद वार्ड 11, बाईसराम चिडार पार्षद वार्ड 14, राजीव सिंघल पार्षद वार्ड 06, प्रदीप त्रिवेदी अध्यक्ष युवा मोर्चा, माखन सिंह धाकड़ मीडिया प्रभारी धु्रव शर्मा पत्रकार, भगवती सिंघल पत्रकार, सुनील शर्मा पत्रकार, राकेश शर्मा पत्रकार पिपलौदा, टीपू गुप्ता, वीरू शर्मा हाकिम सैन, बुध्दू प्रकाश शर्मा, मोहित लखेरा प्रदीप सैन धीरज ओझा आदि उपस्थित थे