राहत भरी खबर: आज हो सकता है नपा और दोशियान के बीच एग्रींमेट

शिवपुरी। शिवपुरी नगर के प्यासे कंठो की प्यास बुझाने वाली योजना वाली सिंध जलावर्धन योजना पर चल शनि की दशा अब खत्म होते दिख रही है। बताया जा रहा है कि नपा और दोशियान के बीच आज अनुबंध हो सकता है। 

बताया जा रहा है कि भोपाल में सोमवार को रात चली एक लंबी बैठक के बाद एसएलटीसी ने यह निर्णय दिया है कि प्रोजेक्ट का ककाम दोशियान कंपनी 26 करोड़ में कर रही है,और बीटीएल से काम करवाने में 58 करोड़  रूपए का खर्चा आ रहा है। इस कारण उक्त कार्य को दोशियान कंपनी से ही कराया जाए। बैठक में  निर्णय होने के बाद एग्रीमेंट की कॉपी दोशियान के डायरेक्टर रक्षित दोषी के पास भेज दी गई है। नपा और दोशियान के बीच एंग्रीमेंट होते ही कंपनी कई  पोइंटो पर एक साथ काम शुरू कर सकती है।