शिवपुरी। गुरुवार दोपहर जिला अस्पताल के चिल्ड्रन वार्ड में एक किशोर को सोते से पलंग से उठाना एक नर्स को भारी पड़ गया। किशोर ने गुस्से में नर्स की बेरहमी से पिटाई की। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
चिल्ड्रन वार्ड में गुरुवार दोपहर नर्स शालिनी पुत्री संजय चौहान की डयूटी थी। यहां जितेंद्र जाटव उम्र 16 वर्ष का भतीजा भी भर्ती था। दोपहर 1 बजे के करीब जब जितेंद्र वार्ड में एक बेड पर सो रहा था, तभी एक इमरजेंसी केस आ गया।
इस मरीज को आक्सीजन लगाने के लिए नर्स पलंग खाली करने के लिए जितेंद्र से कहा लेकिन बार-बार कहने के बाद भी उसकी नींद नहीं खुली तो नर्स ने जितेंद्र को उठाने के लिए एक बोतल पानी डाल दिया। इससे गुस्सा, जितेंद्र ने नर्स की लात घूसों से पिटाई कर दी। इस मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।