शिवपुरी। जिला शिवपुरी में अशासकीय विद्यालयों में एनसीईआरटी पुस्तक नहीं चलाए जाने के संबंध में मध्यप्रदेश शासन, स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा उनके आदेश 13 मार्च 2016 के द्वारा यह आदेश जारी किया गया है, कि सीबीएसई से मान्यता प्राप्त अशासकीय शिक्षण संस्थाए, म.प्र.शासन, स्कूल शिक्षा विभाग के प्रशासकीय नियंत्रण अधिकार क्षेत्र से बाहर है, इस प्रकार सीबीएसई विद्यालयों के लिए इस संबंध में याचिकाकर्ता (डब्ल्यूपी 2660/2015) द्वारा चाहे गए अनुसार किसी भी प्रकार का दिशा-निर्देश जारी किया जाना संभव नही है। कलेक्टर जिला शिवपुरी के द्वारा 04 अप्रैल 2016 एवं 21 अप्रैल 2016 को सचिव, सीबीएसई दिल्ली को उचित कार्यवाही हेतु पत्र लिख गया है। कलेक्टर ने सीबीएसई बोर्ड के सचिव को लिखा पत्र
4/21/2016
0
शिवपुरी। जिला शिवपुरी में अशासकीय विद्यालयों में एनसीईआरटी पुस्तक नहीं चलाए जाने के संबंध में मध्यप्रदेश शासन, स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा उनके आदेश 13 मार्च 2016 के द्वारा यह आदेश जारी किया गया है, कि सीबीएसई से मान्यता प्राप्त अशासकीय शिक्षण संस्थाए, म.प्र.शासन, स्कूल शिक्षा विभाग के प्रशासकीय नियंत्रण अधिकार क्षेत्र से बाहर है, इस प्रकार सीबीएसई विद्यालयों के लिए इस संबंध में याचिकाकर्ता (डब्ल्यूपी 2660/2015) द्वारा चाहे गए अनुसार किसी भी प्रकार का दिशा-निर्देश जारी किया जाना संभव नही है। कलेक्टर जिला शिवपुरी के द्वारा 04 अप्रैल 2016 एवं 21 अप्रैल 2016 को सचिव, सीबीएसई दिल्ली को उचित कार्यवाही हेतु पत्र लिख गया है।
Tags