शिवपुरी। शहर की कोतवाली पुलिस ने फिजीकल चौकी क्षेत्र में रहने वाली एक महिला की शिकायत पर उसके ससुराल पक्ष के लोगो पर दहेज एक्ट का मामला दर्ज किया है।
बताया गया है कि आरोपीगण विवाहिता से दहेज में 50 हजार रूपए और एक बाईक की डिमाडं कर रहे थे। महिला ससुरालियो की मांग पूरी नही कर पाई तो उसे घर से बहार निकाल दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार शांतिनगर निवासी मिथलेश पुत्री राकेश शर्मा उम्र 25 वर्ष की शादी 4 साल पहले उज्जैन निवासी सुधीर के साथ बडी धूमधाम से की थी। अभी कुछ दिनो से पति सुधीर, सास आशा सुसर ओमप्रकाश देवर दीपक दहेज के लिए प्रताडित करने लगे। पीडिता ने सोमवार को कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई कि उसके ससुराल वाले आए दिन दहेज में बाईक व 50 हजार रूपए लाने की मांग करते है। जब उनकी यह मांग पूरी नही हुई तो उन्होनें मिथलेश को घर से बहार निकाल दिया।
ससुरालियों से तंग आकर महिला ने पुलिस को शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने महिला की शिकायत पर पति सुधीर, सास आशा सुसर ओमप्रकाश देवर दीपक के खिलाफ धारा 498ए ताहि 3/4 दहेज प्रतिषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है।