शिवपुरी। जिले के पिछोर थाना क्षेत्र के चर्चित मेघना गुप्ता हत्याकांड के आरोपी और हत्याकांड का मुख्य आरोपी 10 हजार का इनामी बदमाश गवाहों को धमकाने के प्रयास में पुलिस ने धर दबोचा।
जानकारी के अनुसार 11 अगस्त 2015 को लूट के उद्देश्य से मेघना गुप्ता के घर में घुसकर गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस हत्याकाडं के कारण पिछोर में चक्काजाम और पिछोर भी बंद रहा था।
इस हत्याकांड 7 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। इस हत्याकाण्ड का सरगना दस हजार के इनामी संतोष पंडित हत्याकाड के बाद से फरार चल रहा था।
आज पुलिस अधीक्षक मों यूसुफ कुरेर्शी को मुखबिर से सूचना मिली कि संतोष पंडित मायापुर थाना क्षेत्र में किसी गवाह को धमकाने आया है। जहां पर एसपी ने थाना प्रभारी मायापुर सुरेश शर्मा और थाना प्रभारी पिछोर आरएस गौर को निर्देशित कर 2 टीम मायापुर थाना क्षेत्र में उतारी।
सर्चिग के दौरान मसूरी तिजारपुर तिराहे पर भागने की फिराक मे खडे दस हजार के इनामी संतोष पुत्र छिद्दालाल शर्मा को दबोच लिया। पकडे गये आरोपी पर शिवपुरी के खनियाधाना, पिछोर सहित राजस्थान के धौलपुर निहालगंज में हत्या जैसे 5 संगीन मामलो में फरार चल रहा था। पुलिस ने पकडे गये आरोपी से एक 9 एमएम की पिस्टल सहित 4 जिंदा राउण्ड भी बरामद किये है।