शिवपुरी। अभी-अभी खबर आ रही है कि जिले के इंदार थाना क्षेत्राातंर्गत अने वाले ग्राम मेंघोनाबड़ा में रहने वाली एक महिला के साथ गांव के ही युवक ने रास्ता रोककर बलात्कार कर दिया।
जानकारी के अनुसार फरियादी श्रीमती कुसुम (परिवर्तित नाम) उम्र 35 वर्ष निवासी मेंघोनाबड़ा बीती रात्रि को शौच के लिए जा रही थी तभी रास्ते में गांव के ही आरोपी वीरेन्द्र यादव ने महिला का रास्ता रोकर उसका बलात्कार कर दिया। घटना को अंजाम दे डाला और उसे धमकी देते हुए कहा कि तूने इस बात जानकारी घर पर दी तो तुझे जान से मार डालूंगा।
महिला ने अपने साथ घटी घटना की जानकारी अपने पति को दी और इस बात की रिपोर्ट इंदार थाने में दर्ज करा जिस पर से पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 376, 506 का मामला दर्ज कर लिया है।