शिवपुरी। बैराड नगर पंचायत के नवीन कृषक उपज मण्डी में किरार धाकड क्षत्रिय का सामूहिक विवाह स मेलन का किया आयोजन इस विवाह स मेलन मे पोहरी विधान सभा के विधायक प्रहलाद भारती मु य अतिथि थे। कार्यक्रम किरार धाकड समाज के सहयोग से किया गया था।
समारोह मे अन्य अतिथियों में क्षेत्र के जनपद अध्यक्ष प्रधु न वर्मा, एवं पूर्व मण्डी अध्यक्ष जगदीश धाकड गोवरा उपस्थित थे। मु य अतिथि विधायक प्रहलाद भारती ने अपने संक्षिप्त लोक सारगार्भित उद्बोदन मे कहा कि किरार धाकड समाज होकर अपने अपने बच्चियों को पढाये सक्षम बनाये और किरार धाकड समाज के लोगों को उत्कृत कार्यों का उल्लेख करते हुये समाज के लोगो को एकजुट करके संदेश देते हुये वर-वधू को आर्शीवाद प्रदान किया गया
जनपद अध्यक्ष प्रधु न वर्मा बछौरा द्वारा भी वर वधुओं को आर्शीवाद देते हुये समाज के लोगों से पढने और पढाने के लिये संकल्प दिलवाया गया। कार्यक्रम का संचालन विष्णु प्रसाद दुबेरा महेन्द्र धाकड कदवई द्वारा किया गया।