शिवपुरी। शासन के प्राथमिकता वाले कार्यक्रम ग्रामोदय से भारत उदय अभियान को गंभीरता से न लेने पर उपसंचालक कृषि श्री एस.के.एस.कुशवाह ने कृषि विभाग के दो ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी की एक-एक वेतन वृद्धि राकने के निर्देश दिए।
ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी बदरवास श्री शिवलाल आर्य और ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी पोहरी श्री बी.एल.आर्य द्वारा ग्रामोदय से भारत उदय अभियान को गंभीरता से न लेने एवं पर्यवेक्षण अधिकारी द्वारा अभियान के निरीक्षण के दौरान उक्त ग्रामीण विस्तार अधिकारी अनुपस्थित पाए जाने पर एक-एक वेतन वृद्धि रोकने की कार्यवाही की गई है।