ग्रामीणों की प्यास बुझाने सिंधिया ने किए 20 टेंकर स्वीकृत

कोलारस। गुना-शिवपुरी लोक सभा क्षेत्र के सासद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कोलारस विधानसभा क्षेत्र की पंचायतो में पेयजल समस्या को देखते हुए 20 टैंकर स्वीकृत किए हैं, जिनकी लागत तकरीबन 20 लाख रुपए है।

यह टैंकर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं विधायक रामसिंह यादव एवं कोलारस के ब्लॉक अध्यक्ष सोहन गौड़ एवं बदरवास के ब्लॉक अध्यक्ष आजाद वर्मा की अनुशंसा पर दिए गए हैं। 

जिला कांग्रेस सोशल मीडिया प्रभारी ओपी भार्गव ने बताया कि हमारे क्षेत्रीय सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा 10 टैंकर कोलारस एवं 10 टैंकर बदरवास के लिए स्वीकृत किए गए हैं, जिन्हें सिंधिया के निर्देश पर पेयजल की समस्या को देखते हुए शीघ्रता से भेजे जा रहे हैं।

कोलारस की ग्राम पंचायत तेंदुआ, राजग.सजयए कार्या, पड़ोरा सड़क, सरजापुर, किलावनी, टुडयावद, अटूनी, संगेश्वर-हजयाडेल में टैंकर दिए गए हैं।

इसी प्रकार बदरवास ब्लॉक की ग्रामपंचायत अटलपुर, सालोन, बिजरौनी, बारई, बूढाडोंगर, इंदार, सिंघारई, धंधेरा, धामनटूक, खतोरा दिए जा रहे हैंए। इनमें तेंदुआ, कार्या, पड़ोरा सडक, सरजापुर, टुडय़ावद, अटूनी एवं -हजयाडल में टैंकर भेजे जा चुके हैं इन क्षेत्रों में बीते दिनों से लोग पेयजल संकट से जूझ रहे है।