शिवपुरी। कोतवाली क्षेत्र के मोहनी सागर कॉलोनी में रहने वाली एक पीडि़ता के साथ उसके पति, सास, ससुर और देवर ने दहेज के लिए मारपीट की और उसे घर से निकाल दिया। जिसकी शिकायत पीडि़ता ने थाने में दर्ज करार्ई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पीडि़ता विजया राजे पुत्री रामसेवक राजे का विवाह मोहनी सागर में रहने वाले मनीष जाटव के साथ वर्ष 2005 में हुआ था।
विवाह के पश्चात से ही आरोपी पति मनीष जाटव, सास शीला जाटव, ससुर लक्ष्मीनारायण और देवर कुलदीप पीडि़ता से दहेज के रूप में एक कार और 3 लाख रूपए नगदी की मांग करने लगे जब पीडि़ता ने अपने पिता की आर्थिक स्थिति का हवाला देते हुए उनकी मांग पूरी न होने की बात कहीं तो आरोपीगणों ने उसे प्रताडि़त करना शुरू कर दिया।
यह सिलसिला पिछले कई वर्षो से चल रहा था। कल आरोपीगणों ने पीडि़ता से दहेज लाने के लिए स ती की और उसकी निर्ममता पूर्र्वक मारपीट कर उसे घर स भगा दिया।
इसके बाद पीडि़ता अपने पिता के घर झींगुरा पहुंची और पिता को सारी बात बताई जिस पर पिता उसे कोतवाली लेकर पहुंचा जहां उसने आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज करा दिया। पुलिस ने आरोपीगणों के खिलाफ धारा 498 ए 3/4 दहेज प्रतिषेध अधिनियम का प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है।