शिवपुरी। गोवर्धन थाना क्षेत्र में स्थित पार्वती नदी के गौमटिया घाट से अवैध रेत भर कर ला रहा ट्रेक्टर घाट पर चढऩे के दौरान अनियंत्रित हो गया और घाट से नीचे उतरते समय पलट गया।
इस घटना में ट्रेक्टर में बैठा एक मजदूर प्रताप पुत्र नदंकिशोर कुशवाह की ट्रेक्टर से दबकर मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में ट्रेक्टर चालक बंटी उर्फ महेन्द्र पुत्र तेजसिंह तोमर निवासी गुरिच्छा के खिलाफ 304 ए का प्रकरण पंजीबद्ध कर ट्रेक्टर ट्राली को जप्त कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ट्रेक्टर चालक बंटी उर्फ महेन्द्र पार्र्वती नदी पर स्थित गौमटिया घाट से रेत का अवैध परिवहन कर रहा था। रेत भरने के लिए वह मृतक प्रताप उसके भाई ज्ञान सिंह और बसंत को मजदूरी पर ले गया था।
शाम करीब 6 बजे आरोपी ट्रेक्टर चालक रेत भर कर वापस आ रहा था तभी घाट चढऩे के दौरान ट्रेक्टर अनियंत्रित होकर पीछे आ गया। जिसे रोकने के लिए मृतक ट्रेक्टर पर आगे बैठ गया इसी दौरान ट्रेक्टर ट्राली पलट गई और आगे ट्रेक्टर पर बैठा प्रताप ट्रेक्टर की नीचे दब गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।