
जानकारी के अनुसार लालसिंह गुर्जर पुत्र देवचंद्र गुर्जर के खेत में रखी गेहू की लाख में अचानक आग गई जिससे खेत में रखी तीस क्वाटिंल गेहू जलकर खाक हो गया। जले हुए गेंहू की कीमत लगभग 45000 हजार रुपये बताई जा रही है। ग्राम बासियो ने आग बुझाने में की मदद सूचना मिलते ही मोके पर राजस्व विभाग से पहुचे पटवारी श्रीराम कोली नष्ट फसल का आकलन कर लिया है।