
शाखा सदस्यों ने संबोधित करते हुए कहा कि शहीद सैनिक लांस नायक हनुमनथप्पा सियाचिन में छह दिन 35 फुट वर्फ के नीचे फंसे रहने के बाद जिंदा निकले, जां उनकी जांबाजी की एक मिशाल थी, किन्तु सघन संघर्ष के बावजूद दिल्ली के आर्मी अस्पताल में गुरुवार को उन्होंने अंतिम सांस ली। मद्रास रेजीमेंट के 33 वर्षीय सैनिक लांस नायक हनुमनथप्पा कोप्पाड के उनकी पत्नी महादेवी अशोक बिलेबस और दो वर्ष की बेटी नेत्रा कोप्पाड है। इससे पूर्व ाारत विकास परिषद शा ाा वीर तात्याटोपे के सदस्य अपने निर्धारित कार्यक्रम के तहत सांय नगर के हृदय स्थल माधव चौक पर एकत्रित हुए। वहां उन्होंने शहीद सैनिक लांस नायक हनुमनथप्पाको आमजन के साथ मोमबत्तियां प्रज्जवलित कर एवं दो मिनट का मौन र ा ााव ाीनी श्रद्धांजलि अर्पित की तथा ाारत माता की आन पर देश वीरता के नारे लगाए।