नेशनल पार्क निगल गया बलारपुर माता का परंपरागत मेला

शिवपुरी। प्रतिवर्ष आयोजित होने वाला परंपरागत बलारपुर माता का मेला बड़े स्तर पर आयोजित किया जाएगा लेकिन अब यह मेला माधव नेशनल पार्क की सीमा नही लगेगा और इस शिफ्ट कर ग्राम कराई में लगाया जाऐगा। यह निर्णय आज कलेक्टर  राजीव दुबे की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में लिया गया। 

बैठक में मुख्य वनसंरक्षक एवं संचालक माधव राष्ट्रीय उद्यान शिवपुरी शशि मलिक, पुलिस अधीक्षक मो. यूसुफ कुरैशी, अपर कलेक्टर एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत शिवपुरी श्रीमती नीतू माथुर, अनुविभागीय अधिकरी(राजस्व) एवं परियोजना अधिकारी जिला शहरी विकास अभिकरण शिवपुरी  रूपेश उपाध्याय, तहसीलदार शिवपुरी  एल. के. मिश्रा, सिविल सर्जन पशुपालन डॉ. ए.के.वर्मा, थाना प्रभारी सुरवाया एवं बलारपुर मंदिर के महंत उपस्थित थे।

  • इससे पहले क्या क्या हुआ नेशनल पार्क का शिकार 
  • NFL को गुना शिफ्ट कर दिया गया 
  • रेल लाइन देरी से आई 
  • नई रेलें नहीं मिल रहीं 
  • अंतर्राष्ट्रीय स्तर तक विख्यात खदानें बंद हुईं 
  • शहर की अर्थव्यवस्था ही खत्म हो गई, आजतक पटरी पर नहीं आयी 
  • डाकुओं का आतंक बढ़ा 
  • कभी कोई कारखाना नहीं लग पाया 
  • शहर का विस्तार नहीं हुआ 
  • बेरोजगारी से अपराध बढ़े, चोरियां आम हो गईं 
  • प्राचीन धर्मस्थल प्रतिबंधित हो गए 
  • सिंध का पानी नहीं आ पाया 
  • हरा भरा शहर सूख गया