शिवपुरी। जिला पंचायत सीईओ डी.के.मौर्य ने जनपद पंचायत खनियांधाना की ग्राम पंचायत पनिहारा के पूर्व सचिव बुंदेल सिंह यादव हाल पदस्थ ग्राम पंचायत धर्मपुरा को ग्राम पंचायत पनिहारा में निर्माण कार्यों में जांच के दौरान गंभीर वित्तीय अनियमितता का दोषी पाए जाने पर मप्र पंचायत सेवा (अनुशासन तथा अपील) नियम 1999 के तहत तत्काल प्रभाव से निंलवित कर दिया है।
इनका निलंबन काल में मु यालय जनपद पंचायत खनियाधाना निहित किया गया है। उल्लेखनीय है कि निलंबित सचिव द्वारा ग्राम पंचायत पनिहारा में अपनी पदस्थी के दौरान निर्माण कार्यों हेतु राशि अहरित की गई लेकिन जांच के दौरान मौका स्थल पर निर्माण कार्य होना नहीं पाया गया।