शिवपुरी। दिनारा थाना क्षेत्र ढीमर मोहल्ले में रहने वाली एक पीडि़त महिला कल अपहरण कर्ता के चंगुल से छूटकर दिनारा थाने पहुंची जहां उसने पुलिस को अपनी आपबीती सुनाई जिस पर पुलिस ने आरोपी अनिल केवट के खिलाफ धारा 366, 376, 506 बी भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 9 दिस बर को ढीमर मोहल्ले में रहने वाला आरोपी अमित केवट ने पड़ौस में रहने वाली महिला सरोज केवट (परिवर्तित नाम )के साथ बलात्कार किया और उसे चुप रहने की हिदायत दी। बाद में आरोपी महिला को मजदूरी दिलाने की बात कहकर उसका अपहरण कर ले गया जहां आरोपी ने उसे उ.प्र. के ललितपुर में रखा और उसके साथ लगातार बलात्कार करता रहा
कल पीडि़ता आरोपी को चकमा देकर उसके चंगुल से छूटकर भाग आई और अपने पति को घटना का विस्तृत विवरण सुनाया बाद में दोनों पति पत्नि थाने पहुंचे और आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज करा दी।