
क्षेत्रीय सांसद ज्योतिरादित्य सिंिधया के निर्देश पर म0प्र0 कांग्रेस कमेटी के निर्देशन में जिला कांग्रेस अध्यक्ष रामसिंह यादव की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आज 12 जनवरी मंगलवार दोपहर 2:30 बजे जिला कांग्रेस कार्यालय में आयोजित की गई है।
बैठक में प्रदेश कांग्रेस कमेटी से नियुक्त जिला समन्वयक और प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीराम निवास रावत, विधायक विजयपुर एवं राकेश यादव पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष विशेष रूप से उपस्थित रहेेंगे। बैठक में विगत 3 माह में कंाग्रेस द्वारा जनहित में किये गये आंदोलन एवं जिला एवं ब्लॉकवार सदस्यता अभियान की समीक्षा की जायेगी तथा 100 दिवसीय कार्ययोजना बनाई जायेगी।
जिले की ज्चलंत समस्या बिजली , पानी और सडक तथा मजदूरों की योजना में हुये करोडों के गमन, एवं पेट्रोलियम पदार्थ, पेटोल डीजल,और गैस पर सर्वाधिक वैट टेक्स लगाकर उपभोक्ताओं का किया जा रहा शोषण के खिलाफ,को लेकर आंदोलन की रणनीति बनाई जायेगी।
विशेष रूप से शिवपुरी शहर की सीवर लाइन के अव्यवस्थित कार्य,उडती धूल,से जनता को निजात मिले तथा स्वीकृत सडक एवं पानी योजना का कार्य शीघ्र प्रारंभ हो पर आंदोलन की रणनीति बनाई जायेगी ।
बैठक में जिले के समस्त विधायक , पूर्व विधायक, समस्त ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष, जिला कांग्रेस के पदाधिकारी , प्रदेश कांग्रेस पदाधिकारी , विधानसभा प्रभारी, मोर्चा संगठनों के जिला अध्यक्ष, नगरपालिका एवं नगरपंचायत के अध्यक्ष/उपाध्यक्ष , जिला पंचायत एवं जनपद पंचायत,मंडी के अध्यक्ष/उपाध्यक्ष , कांग्रेस के वरिष्ठ पदाधिकारी, एवं विशेष आमंत्रित सदस्य विशेष रूप से उपििस्थत रहेंगे। जिला कांग्रेस प्रवक्ता हरवीर सिंह रघुवंशी ने समस्त पदाधिकारियों से बैठक में नियत समय पर उपस्थित होने का अनुरोध किया है।