
शिवपुरी एवं श्योपुर के अतिथि शिक्षक आज यहां जिलाध्यक्ष रमाकांत मिश्रा एवं श्योपुर जिलाध्यक्ष अरविन्द वैष्णव के नेत्रत्व में सैंकड़ों की सं या में पोलोग्राउंड पर एकत्रित हुये जहां से रैली के रूप गुरूद्वारा झॉसी तिराहा होते हुये करैरा के लिये प्रस्थान किया।
अध्यापकों ने अतिथि शिक्षकों की रैली का स्वागत किया जिसमे शासकीय अध्यापक संघ के जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र रघुवंशी, उमेश करारे, बृजेन्द्र भार्गव, अध्यापक संविदा शिक्षक संघ के प्रांतीय उपाध्यक्ष राजकुमार सरैया, आजाद अध्यापक संघ के जिलाध्यक्ष संजय भार्गव, महासचिव अरविन्द सरैया, उपाध्यक्ष प्रदीप नरवरिया आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।