
स्वामी विवेकानन्द जी के आदर्शों और संकल्पों को यदि देश का नागरिक अपनाएगा तो देश उत्तरोत्तर उन्नति के पथ पर आगे बढ़ेगा। यह बात शासकीय एसएमएस स्नातकोत्तर महाविद्यालय की प्राध्यापिका डा. संध्या भार्गव ने भारत विकास परिषद शाखा वीर तात्याटोपे द्वारा आयोजित स्वामी विवेकानन्द जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मु य अतिथि की आसंदी से कही।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अतिथियों ने कहा कि यदि भारत देश का जानना है, देश की संस्कृति को जगाए र ाना है तो पहले स्वामी विवेकानन्द जी को जानें। स्वामी विवेकानन्द जी के आदर्शों और संकल्पों को यदि देश का नागरिक अपनाएगा तो देश उत्तरोत्तर उन्नति के पथ पर आगे बढ़ेगा।
अतिथियों ने वीर तात्याटोपे शाखा द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम की भूरि भूरि प्रशंसा की तथा अपनी ओर से बधाई दी। इससे पूर्व शाखा सचिव योगेश अग्रवाल ने स्वागत भाषण प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रगीत वन्देमातरम से तथा समापन राष्ट्रगान जनगणमन से किया गया। कार्यक्रम का संचालन सुरेश कुमार बंसल ने तथा आभार राजकुमार सिंघल द्वारा ज्ञापित किया गया।
स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर अर्पित की पुष्पांजलि
शिवपुरी। कार्यक्रम के प्रारंभ में वीर तात्याटोपे शाखा द्वारा स्थापित कराई गई स्वामी विवेकानंद जी की प्रतिमा पर कार्यक्रम की मु य अतिथि प्राध्यापिका डा. संध्या भार्गव, संरक्षक सुरेश कुमार बंसल, शाखा सचिव योगेश अग्रवाल, कोषाध्यक्ष राजकुमार सिंघल, अरविन्द जैन, दीपक अग्रवाल, नवीन गुप्ता, सहित अन्य सदस्यों एवं महाविद्यालय के प्राध्यापक एवं स्टाफ ने माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की तथा गगनभेदी नारे लगाए।