
बदमाशों से पूछताछ पर ज्ञात हुआ कि वह सभी सरक्यूलर रोड़ पर स्थित सोनचिरैया होटल के मालिक अमिताभ त्रिवेदी के घर डकैती डालने की योजना बना रहे थे। पुलिस ने बदमाशों के पास से दो 315 बोर के कट्टे 5 जिंदा राउण्ड, तलबार और सब्बल बरामद किये हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली पुलिस को मुखबिर के जरिये सूचना प्राप्त हुई कि नर्मदा कॉ पलेक्स कॉलोनी में स्थित मंदिर के पास कुछ बदमाश हथियारों के साथ देखे गए है और वह किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में है। इस सूचना पर कोतवाली पुलिस ने एक टीम का गठन किया और रात्रि में बताये गए स्थान पर दबिश दी जहां पुलिस को सात बदमाश हथियारों के साथ दिखे।
जिन्हें पुलिस ने घेर लिया और मुकेश ओझा निवासी फतेहपुर, दीपक वर्मा निवास सुभाषपुरा, झिगुरिया उर्फ अर्जुन मोगिया निवासी गोपालपुर को गिर तार कर लिया जबकि चार बदमाश विकास मोगिया, विजय मोगिया, भरत मोगिया और बादल मोगिया अंधेरे का लाभ उठाकर भाग खड़े हुए।
पकड़े गए बदमाशों के पास से दो 315 बोर के कट्टे पांच जिंदाराउण्ड और अन्य हथियार बरामद किये। बदमाशों से जब पूछताछ की गई तो उन्होंने सोनचिरैया होटल के मालिक के घर डकैती डालने की योजना तैयार की थी।
लेकिन इससे पूर्व ही वह पुलिस के हत्थे चढ़ गए। पुलिस ने इस मामले में सभी बदमाशों के खिलाफ भादवि की धारा 399, 400, 402, 25/27 आ र्स एक्ट सहित 11/13एमपीडीपीके एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया।
डॉक्टर कुमरा और राहुल शर्मा के यहां हुई डकैती का हुआ खुलासा
विगत दिवस सोनचिरैया होटल के मालिक श्री त्रिवेदी के यहां डकैती डालने से पहले पकड़े गए बदमाशों ने जिला चिकित्सालय में पदस्थ डॉ. एसके कुमरा और न्यू शिव कॉलोनी में निवासरत राहुल शर्मा के घर हुई डकैती का भी खुलासा किया है। इस मामले में पुलिस ने बदमाशों के पास से एक एलसीडी कैमरा, सोने की अंगूठी सहित एक सोने की चूड़ी और एक जोड़ी टॉक्स बरामद कर लिये है वहीं शेष चार अन्य आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
बदमाशों को पकडऩे में कोतवाली टीआई संजय मिश्रा सहित, संजय बरैया, विजय पण्डोरिया, मुकेश शर्मा, अरूण वर्मा, नरेन्द्र शर्मा, सुरेन्द्र पाराशर, जितेन्द्र रायपुरिया, सत्यवीर, अजय शर्मा, अनिल कुमार और रामजी पाराशर की सराहनीय भूमिका रही।