
निर्वाचन अधिकारी एडवोकेट राजबिहारी श्रीवास्तव एवं एडवोकेट मकसूद कुर्रेशी ने श्री राहुरीकर के निर्वाचित होने की घोषणा की। इस मौके पर प्रांतीय संयुक्त सचिव मेहताब सिंह तोमर विशेष रूप से चुनाव की देख रेख के लिए मौजूद थे।
सर्किट हाउस शिवपुरी में श्रमजीवी पत्रकार संघ की निर्वाचन बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में जिले भर के बैराड़, बदरवास, कोलारस, खनियांधाना, बामौरकला, आदि स्थानों के पत्रकारों ने बड़ी सं या में भाग लिया।
प्रारंभ में निर्वाचन अधिकारी राजबिहारी श्रीवास्तव एवं सहायक निर्वाचन अधिकारी एडवोकेट मकसूद कुर्रेशी का स्वागत पत्रकार फरमान अली ने किया। बैठक में निर्वाचन अधिकारी के समक्ष पत्रकार दीपक अरोरा, अशोक अग्रवाल, उमेश भारद्वाज, अनुराग जैन आदि ने प्रस्ताव रखा व नामांकन पेश किया की वर्तमान जिलाध्यक्ष विनय राहुरीकर के नेतृत्व में जिला इकाई शिवपुरी वेहतर ढंग से कार्य कर रही है।
श्री राहुरीकर संगठन की मजबूती व पत्रकारों के हितों के लिए सजगता से कार्य कर रहे हैं। इस कारण से हम सब लोगों के राय है कि उनको पुन: जिलाध्यक्ष पद की जि मेदारी सौंपी जाए। बैठक में पत्रकार वीरेन्द्र शर्मा भुल्ले अध्यक्ष प्रेस क्लब शिवपुरी, राजू ग्वाल, अरविन्द तोमर, मेहताब सिंह तोमर, संतोष जैन बामौरकला आदि ने पत्रकारिता एवं पत्रकार संगठनों के भूमिका पर प्रकाश डाला।
निर्वाचित पत्रकार श्री राहुरीकर को जिलाध्यक्ष चुने जाने पर मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रांतीय उपाध्यक्ष सुरेश शर्मा (प्रभारी ग्वालियर संभाग)व प्रांतीय संयुक्त सचिव मेहताब सिंह तोमर, हरीश भार्गव, राकेश शर्मा कोलारस, सुशील काले, प्रदीप सिंह तोमर, ज्ञानचंद जैन, अशोक जैन, राजकुमार शाक्य, अनिल कुमार जैन, शलभ तिवारी करैरा, शैलेन्द्र गुप्ता मुहारीकला, नासिर खां, प्रदीप गुप्ता पोहरी, सुनील शर्मा बैराड़, साकिर अली खां मामू, संजीव जाट बदरवास, राजकुमार शर्मा, वीरेन्द्र चौधरी, माखन धाकड़, पूरन गुप्ता, राकेश, कपिल उपाध्याय, यशवंत जैन, कल्लू रजक आदि लोगों ने बधाई दी हैं।