
थाना तेंदुआ में पीडि़त फरियादी गंगाराम पुत्र रामदयाल कुशवाह निवासी चिलावल ने शिकायत दर्ज कराई कि बीते रोज जब वह राव 8 बजे कोटानाका से होते हुए अपने घर की ओर जा रहा था कि तभी अनियंत्रित कार क्रमांक एम.पी.06 सी.ए.1164 के चालक ने उसे टक्कर मार दी और घटना के बाद कार चालक मौके से भाग गया।
इस संबंध में तेंदुआ थाना पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर आरोपी कार चालक के विरूद्ध अप.क्रं.03/16 पर धारा 279,337ताहि के तहत मामला पंजीबद्ध कर लिया।
वहीं दूसरी घटना थाना पिछोर में घटित हुई यहां फरियादी रोहित पुत्र श्रीराम गुप्ता उम्र 26 वर्ष निवासी पिछोर ने बताया कि वह अपने घर से निकलकर अलसुबह 4बजे कहीं बाहर जा रहा था इसी बीच उसने देखा कि दूसरी ओर से आ रहे ट्रक क्रमांक एम.पी.07 जी.ए.4890 के चालक ने वाहन को लापरवाहीपूर्वक चलाते हुए वहां रखी सीमेंट की चद्दरों में जोरदार टक्कर मार दी जिससे वहां रखी सीमेंट की सभी चादरें ध्वस्त हो गई।
इस घटना के बाद आरोपी ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। इस घटना में पुलिस ने फरियादी रोहित की शिकायत पर आरोपी ट्रक चालक के विरूद्ध अप.कं्र.279,427 ताहि के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में ले लिया है।