
ज्ञापन के माध्यम से प्रशासन से इस ओर गंभीरता से ध्यान आक्रष्ठ करने के अलावा कई सुझाव भी प्रेषित किये ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने मांग की है कि सुरक्षित प्रसव के लिये जिस अल्ट्रासाउण्ड मशीनों का उपयोग किया जाना सुनिश्चित किया गया। आज उन्हीं मशीनों द्वारा गर्भ का पता करना एवं अनचाहा होने पर मार देना यानि की आज यहीं मशीनें हत्यारे के रूप में प्रसिद्ध हो चुकी है।
ऐसे झोला छाप डॉंक्टरो को चिन्हित कर प्रशासन द्वारा छापामार कार्यवाही की जाऐं इस प्रकार के अत्याचार एवं हिंसा की घटना को रोकने के लिये तत्काल निष्पक्ष कार्यवाही की जाकर महिलाओं एवं बालिकाओं को उचित सुरक्षा प्रदान की जाऐ। इस जघन्य अपराध में दोषी व्यक्ति को मृत्युदण्ड से कम सजा न दी जाऐं।
ज्ञापन लेकर एस.डी.एम. आर. के पाण्डेय ने ज्ञापन देने वाले सभी लोगो को आश्वस्त किया कि वह तत्काल इस ओर कार्यवाही करेंगे जिसके परिणाम जल्दी ही आपके सामने आयेगें।
बदरवास के ग्राम श्रीपुर में मिला मानव भू्रण
भू्रण हत्या के विरोध में कोलारस में आज ज्ञापन सौपा गया था। फिर शाम को बदरवास से खबर आई कि फिर आज इस क्षेत्र में मानव भू्रण मिलने की खबर आ गई है।
जानकारी के अनुसार बदरवास थाना अंतर्गत आने वाले श्रीपूर गांव के आम रास्ते में झाडिय़ो में फसा एक मानव भ्रूण राहगीरो को दिखा। बताया जा रहा है कि यह 7 माह का भ्रूण है। पुलिस ने भू्रण को जब्त कर पीएम की कार्यवाही के लिए भेज दिया गया है।