भाजपा सरकार की पोल खोल अभियान चलाएंगी कांग्र्रेस: बनी अंदोलन की रूपरेखा

0
शिवपुरी। क्षेत्रीय सांसद ज्योतिरादित्य सिंिधया के निर्देष पर मप्र कांग्रेस कमेटी के निर्देशन में जिला कांग्रेस अध्यक्ष रामसिंह यादव की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक 12 जनवरी मंगलवार को जिला कांग्रेस कार्यालय में आयोजित की गई है। इस बैठक में तया हुआ कि कांग्रेस अब भाजपा सरकार के खिलाफ पोल खोल अभियान चलाऐंगी। 

बैठक में प्रदेश कांग्रेस कमेटी से नियुक्त जिला समन्वयक और प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीराम निवास रावत, विधायक विजयपुर एवं राकेश यादव पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष विशेष रूप से उपस्थित रहेेंगे। बैठक में विगत 3 माह में कंाग्रेस द्वारा जनहित में किये गये आंदोलन एवं जिला एवं ब्लॉकवार सदस्यता अभियान की समीक्षा की गई तथा 100 दिवसीय कार्ययोजना बनाई गई।

जिले की ज्चलंत समस्या बिजली , पानी और सडक तथा मजदूरों की योजना में हुये करोडों के गमन, एवं पेट्रोलियम पदार्थ, पेटोल डीजल,और गैस पर सर्वाधिक वैट टेक्स लगाकर उपभोक्ताओं का किया जा रहा शोषण के खिलाफ,को लेकर आंदोलन की रणनीति बनाई जायेगी। विशेष रूप से शिवपुरी शहर की सीवर लाइन के अव्यवस्थित कार्य,उडती धूल,से जनता को निजात मिले तथा स्वीकृत सडक एवं पानी योजना का कार्य शीघ्र प्रारंभ हो पर आंदोलन की रणनीति बनाई जायेगी।

बैठक में प्रदेश कांग्रेस के समन्वयक रामनिवास रावत ने उपििस्थत कांग्रेसजन को संबोधित करते हुये कहा कि अब पूरे प्रदेश में भाजपा की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। कांग्रेसजनं  गॉेव-गांव , घर-घर जाकर भाजपा की करनी और कथनी को उजागर करें तथा अनुसूचित जाति और जनजाति एवं गरीब बस्तियों में जाकर भाजपा शासन में उनके खिलाफ हो रहे दमन, अत्याचार, तथा योजनाओं में कटौती से उन्हें अवगत करायें। भाजपा शासन में चारों तरफ भृष्टाचार ही भृष्टाचार है। 

किसान, मजदूर छोटा व्यापारी हर वर्ग शोषण का शिकार हो रहा है। इस अवसर पर राकेश यादव ने युवा तरूणायी को आवहान किया कि वह अपनी शक्ति को पहचानें हमारे पूर्व प्रधानमंत्री ने 18 साल के युवकों को मत का अधिकार दिया। युवा जनता के बीच में जाकर भाजपा का असली चेहरा उजागर करें।

 कार्यक्रम के सर्वप्रथम जिला कांग्रेस अध्यक्ष रामसिंह यादव ने प्रदेश प्रभारी एवं उपििस्थत समस्त कांग्रेसजनों का स्वागत करते हुये विगत माह कांग्रेस के आंदोलन में समस्त कार्यकर्ताओं की भागाीदारी पर सबको धन्यवाद दिया। कार्यक्रम के प्रारंभ में महापुरूषों के चित्रों पर माल्यार्पण किया। कार्यक्रम का संचालन सेवादल के जिला अध्यक्ष अनिल उत्साही द्वारा किया गया तथा कार्यक्रम की रूप रेखा तथा विगत माह की गतिविधियों से अवगत कराया। 

इस अवसर पर कांग्रेसजनों ने अपने-अपने सुझाव दिये। बैठक में विधायक शुकुन्तला खटीक, पूर्व प्रदेश महासचिव बैजनाथ सिंह यादव, हरिबल्लभ शुक्ला , केशव सिंह तोमर, श्रीप्रकाश शर्मा, गणेश गौतम, ब्लॉक अध्यक्ष सोहन गौड, रामवीर सिंह यादव, अखिल शर्मा, सोनू राजावत, जगदीश कुशवाह, निर्मल जैन आदि कांग्रेसजन उपििस्थत थे। 
Tags

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!