स्माईल अभियान: भीख मांगते बच्चो ने कहा यह हमारा पुस्तैनी धंधा है

0
शिवपरी। चाइल्ड लाइन टीम एवं विशेष किशोर पुलिस इकाई टीम ने मंगलवार को बस स्टैंड क्षेत्र के भ्रमण के दौरान ऑपरेशन स्माइल के तहत चार भीख मांग रहे बच्चों को रेस्क्यू किया,बच्चो ने कहा यह तो हमारा पुस्तैनी धंधा है। 

विशेष किशोर पुलिस इकाई के प्रधान आरक्षक ओमप्रकाश शर्मा व भूपेश चौहान ने ऑपरेशन स्माइल के तहत चाइल्ड लाइन टीम के हि मतसिंह रावत व विनोद परिहार के साथ बस स्टैंड क्षेत्र का भ्रमण किया चार बच्चों को यहां भीख मांगते पकड़ा गया।

इसकी सूचना तत्काल कोतवाली में देकर जिला अस्पताल में बच्चों का मेडिकल चेकअप करायाए साथ ही चाइल्ड लाइन कोऑर्डिनेटर नबी अहमद खान को भी जानकारी दी गई बच्चों को चाइल्ड लाइन में लाकर नहलाने-धुलाने के बाद खाना खिलाया और उनकी काउंसलिंग की गई। 

पकडे गए बच्चो में एक  का कहना था कि वह मूल रूप से मनोहरगंज सीतापुर तहसील करवी, जिला चित्रकूट उप्र के रहने वाले हैं।

एक बच्चे का परिवार लालमाटी, फतेहपुर शिवपुरी में रह रहा है बच्चों द्वारा बताए गए पते पर चाइल्ड लाइन टीम ने परिवारवालों से संपर्क कर सूचना दी। और भीख मांग रहे इस बच्चे के माता-पिता को समझाया गया कि अगर यहं फिर भीख मांगते मिला तो उनके विरूद्व कानूनी कार्रवाई की जाएगी। 

इस रेस्क्यू ऑपरेशन में 2 बच्चे करैरा के भी पकडे गए। काउंसलिंग के दौरान बच्चों ने बताया कि उनमें से तीन बच्चों के परिवार मुन्ना दाऊ का बाडा, फिल्टर रोड, करैरा में रहते है यह तीनों बच्चे हर रोज करैरा से बस के माध्यम से शिवपुरी आते हैं और भीख मांगते हैं बच्चों का यह भी कहना था कि यह हमारा पैतृक धंधा है हमारे पूर्वज शुरू से यही काम करते आ रहे है। 
Tags

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!