इस खबर को अवश्य पढे: क्यो कि यह सीएम हेल्पलाईन के गाल पर तमाचा है

0
शिवुपरी। प्रदेश के सीएम ने जन शिकायतो के निकराकरण के लिए सीएम हेल्पलाईन शुरू की थी परन्तु शिवपुरी में एक नाली का निवटारा कलेक्टर शिवपुरी नही कर पाए। इसे सीधे-सीधे सीएम की हेल्पलाईन के गाल पर तमाचा माना जाए। इस मामले का अब एक्सरे आवश्यक है। क्यो कि यह एक नाली के विषय का नही पूरे सिस्टम का एक्सरे है। 

बीती 20 जनवरी 2015 को धर्मशाला रोड निवासी धर्मेन्द्र सोनी ने सीएम हैल्पलाईन पर शिकायत क्रमांक 648211 दर्ज कराई कि शहर के मैन मार्केट की मेन रोड धर्मशाला रोड पर उनकी नाली के पानी की निकासी सिर्फ इसलिए नही हो पा रहा कि उनके पडोसी ने अतिक्रमण कर रखा है। इस अतिक्रमण का हटाया जाए जिससे उनकी नाली अवरूद्व न हो सके। 

इस शिकायत को पूरा एक साल गुजर गया है आज 14 जनवरी 2016 है और इस शिकायत पर कार्यवाही नही की गई है। इस मामले में धर्मेन्द्र सोनी का कहना हे कि पिछले 1 वर्ष से सिर्फ सीएम हेल्पलाईन से फोन अवश्य आते है परन्तु मेरी शिकायत का निराकण नही हो पा रहा है। मेरी नाली अब नाले सी उफनने लगी है। और मेरे मकान की नीव में पानी भर रहा है,वह कभी भी गिर सकता है। 

इस मामले का एक्सरे करना अवश्यक है इस नाली की शिकायत पूरी-पूरी की कलेक्ट्रेट की कार्यव्यवस्था की पोल खोलती है कि सीएम हेल्पलाईन की शिकायतो का अधिकाारियों द्वारा मिलकर कैसे गैंगरेप किया जा रहा है। यह शिकायत कलेक्टर शिवपुरी की मोनिरिटिंग की भी पोल खोलती है कि सीएम हेल्पलाईनो का यह कैसे निराकरण किया जा रहा है। 

शिवपुरी समाचार डाट कॉम के पाठको इस शिकायत को जेपीजी ईमेज भी पोस्ट की जा रही है। जिससे यह जानकारी मिलेगी कि इस सरकार के सुशासन में एक आम आदमी को सिर्फ एक नाली की शिकायत के निबटारे के लिए इस सिस्टम से युद्व की तरह लडना पड रहा है और उसे आज तक सफलता नही मिली। इस खबर पर शिवपुरी समाचार डाट कॉम के जागरूक पाठक अवश्य प्रतिक्रिया दे। 
Tags

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!