युवाओं पर ही टिका है देश : केन्द्रीय मंत्री तोमर

0
शिवपुरी। इतिहास उठाकर देखने पर पता चलता है कि देश में जो भी क्रांतिकारी परिवर्तन हुए वह कालखण्ड युवाओं का रहा। परतंत्रता की बेडिय़ों से कैद भारत माता को आजाद कराने की बात हो या पूर्व प्रधानमंत्री इन्दिरा गांधी के त ता पलट की यह कार्य युवाओं की ऊर्जा के बल पर ही संभव हो सका। 

उक्त उदबोधन भारत सरकार के कैबिनेट मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर आयोजित राष्ट्रवादी स मेलन में व्यक्त किये। उन्होंने युवाओं के प्रेरणाश्रोत स्वामी विवेकानंद के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि स्वामी जी संत बुद्धजीवि होने के साथ-साथ राष्ट्र भक्त थे। 

जिन्होंने शिकागो के शिखर स मेलन में हिन्दुस्तान का दुनिया के देशों में लोहा मनवा लिया था। इस अवसर पर युवा मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष अमरदीप मौर्य ने अपने उदबोधन में कहा कि राष्ट्रवादी पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने देश भर में राष्ट्रवादी विचारधारा को पहुंचाने का कार्य किया। उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में इस तरह के स मेलनों का आयोजन कर युवाओं में राष्ट्रीय विचारों को पहुंचाने का कार्य किया जाएगा। कार्यक्रम का शुभारंभ मु य अतिथियों द्वारा स्वामी विवेकानंद, श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्जवलित कर किया।     

युवा मोर्चा द्वारा आयोजित राष्ट्रीयवादी स मेलन में युवाओं की उपस्थिति को देखकर गदगद हुए केन्द्रीय मंत्री श्री तोमर ने आगे कहा कि स्वामी विवेकानंद ने उन दिनों कहा था कि 21 वीं शदी हिन्दुस्तान की होगी और तभी होगी जब हिन्दुस्तान के युवा राष्ट्रवादी, भारत माता के लिए समर्पित, चिरित्रवान, ताकतवर, स्वाभल िब, बुद्धिमान और उनमें भारत को पुन: सोने की चिडिय़ा कहलाने के लिए भरपूर ऊर्जा शक्ति होगी। श्री तोमर ने खचाखच भरे तात्याटोपे प्रांगण में उपस्थित युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं से आग्रह करते हुए कहा कि वह स्वामी विवेकानंद की प्ररेणा लेकर कार्य करें। 

इस अवसर पर युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष प्रमेन्द्र सोनू बिरथरे, भाजपा जिलाध्यक्ष सुशील रघुवंशी, पूर्व जिलाध्यक्ष रणवीर रावत ने भी उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। कार्यक्रम में युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष प्रेमेन्द्र सोनू बिरथरे ने मु य अतिथि केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर, प्रदेशाध्यक्ष अमरदीप मौर्य, संभागीय संगठन मंत्री प्रदीप जोशी, सह संगठन मंत्री श्री दांतरे, प्रदेश मीडिया प्रभारी भार्गव, पूर्व विधायक नरेन्द्र बिरथरे, ओमप्रकाश खटीक, देवेन्द्र जैन, माखनलाल राठौर, वीरेन्द्र रघुवंशी, रमेश खटीक, श्योपुर विधायक दुर्गालाल विजय को माला एवं पगड़ी पहनाकर स्वागत किया।

कार्यक्रम के अंत में आभार व्यक्त भाजपा नेता धनपाल यादव द्वारा व्यक्त किया। कार्यक्रम में मंच पर पहुंचने से पूर्व युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं द्वारा केन्द्रीय मंत्री श्री तोमर एवं प्रदेशाध्यक्ष अमरदीप मौर्य का पोहरी वायपास हीरो होण्डा शोरूम से लेकर खुली जीप में जुलूस के रूप में जगह-जगह जोशीला आतिशीय स्वागत किया गया।  
Tags

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!