शिवपुरी। अंभी-अभी जानकारी आ रही है कि कलेक्टर शिवपुरी ने जिले में पदस्थ डिप्टी कलेक्टर रूपेश उपाध्याय को शिवपुरी एसडीएम बनाने के आदेश कर दिए है। विदित हो कि एसडीएम नीतू माथूर की एडीएम के रूप मे पदोन्नति हो जाने के कारण नीतू माथूर ही दोनो पदो को संंभाल रही थी।
कलेक्टर शिवपुरी राजीब चन्द्र दुबे के इस आदेश से पिछले समय से शिवपुरी एसडीएम को लेकर चल रही उठापटक शांत हो गई है। बताया जा रहा था मु यालय के एसडीएम की कुर्सी पाने के लिए कई अधिकारी जोड-तोड कर रहे थे।