
जिसमें जनप्रतिनिधि सहित अधिकारी एवं कर्मचारी शिक्षक-शिक्षिकाएं, शिक्षण संस्थाओं के छात्र-छात्राएं भाग लेंगे। उक्त आशय की जानकारी आज जिला कलेक्टर श्री राजीव दुबे की अध्यक्षता में सामूहिक सूर्य नमस्कार की तैयारियों एवं व्यवस्थाओं के संबंध में आयोजित बैठक में दी गई।
बैठक में अपर कलेक्टर श्रीमती नीतू माथुर सहित जिला अधिकारी एवं जिले के सभी अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) आदि उपस्थित थे।
जिला कलेक्टर श्री दुबे ने सामूहिक सूर्य नमस्कार की तैयारियों की समीक्षा करते हुए बताया कि पूर्व में सामूहिक सूर्य नमस्कार का कार्यक्रम प्रात: 11 बजे से आयोजित किया जाना था। लेकिन अब यह कार्यक्रम प्रात: 9 बजे से शुरू होगा।
सामूहिक सूर्य-नमस्कार का कार्यक्रम स्कूल-कॉलेज के अलावा पंचायतों और आश्रम-शालाओं में भी किया जायेगा। सूर्य-नमस्कार के साथ ही स्वामी विवेकानन्द पर केन्द्रित प्रेरणादायी शैक्षिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे।
कलेक्टर ने सामूहिक सूर्य नमस्कार के कार्यक्रम तक सभी आयोजन स्थलों पर रेडियो चलाए जाने की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। सामूहिक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम के सीधे प्रसारण की व्यवस्था रेडियो के सभी प्रायमरी चैनल तथा विविध भारती से होगी। मु यमंत्री की प्री-रिकार्डेड संदेश कार्यक्रम में प्रसारित किया जाएगा।