सेवानिवृत्त हुए मण्डी सचिव, रियाज खान ने संभाला पदभार


शिवपुरी-कृषि उपज मण्डी समिति शिवपुरी से सेवानिवृत्त हुए श्यामबिहारी शर्मा का विदाई समारोह मण्डी कर्मचारी एवं संचालकगणों द्वारा आयोजित किया गया। 


इस कार्यक्रम में नगर पालिका के मु य अधिकारी कमलेश शर्मा, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष अरूण प्रताप सिंह चौहान एवं पूर्व मंडी सचिव हरिशंकर दुबे, नगर मंडल अध्यक्ष भानु दुबे, मण्डी अध्यक्ष शंकर आदिवासी व उपाध्यक्ष कैलाश कुशवाह विशेष रूप से उपस्थित थे। श्यामबिहारी शर्मा के सेवानिवृत्त होने पर रियाज खान ने कृषि उपज मण्डी समिति शिवपुरी के सचिव पद का पदभार ग्रहण किया है। 

मार्च 2014 को श्यामबिहारी शर्मा ने कृषि मण्डी समिति शिवपुरी में सचिव पद का पदभार ग्रहण किया था। 31 दिस बर 2015 को वह सेवानिवृत्त हो गए है। श्यामबिहारी शर्मा के कार्यकाल में कृषि उपज मण्डी समिति शिवपुरी के नवीन मण्डी परिसर को लेकर कार्यवाही अंतिम चरण में पहुंची है। 

इसके अलावा प्याज की तौल व फल व सब्जी पर ली जाने वाली आढ़त के मामले जो सीधे किसान से जुड़े हुए थे निराकृत हुए है। श्यामबिहारी शर्मा के सेवानिवृत्त होने से पूर्व ही कृषि मण्डी शिवपुरी में सचिव पद को लेकर तमाम लोग प्रयासरत थे।

जिसमें विधायक प्रहलाद भारती, पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष जण्डेल सिंह, बी.के.एस.कुशवाह को लाना चाहते थे, भाजपा के जिलाध्यक्ष सुशील रघुवंशी एवं रामस्वरूप रिझारी चन्द्रशेखर शर्मा को लाना चाहते थे, हरिशंकर दुबे भी यहां पदस्थ होने के लिए संगठन के माध्यम से प्रयास कर रहे थे।

लेकिन विधायक एवं मंत्री यशोधरा राजे ङ्क्षसधिया ने राधौगढ़ निवासी रियाज खान की पदस्थापना को लेकर अपनी विशेष रूचि दिखाई थी, जिसे प्रबंध संचालक मण्डी बोर्ड ने रियाज खान के आदेश करके पूरा किया है। कार्यक्रम में मण्डी संचालक नीरज खटीक, राजकुमारी जाटव, पूरन रावत, सिरनाम सिंह रावत भी उपस्थित थे।