जिन्हे जल्दी थी वह चले गए.........युवा एकता संगठन ने बताए यातायात के नियम

शिवपुरी। रविवार को नेशनल हाईवे 3 पर स्थित गुरूद्वारा चौराहे पर एक दर्जन के करीब नगर के युवा एकता संगठन के कार्यकर्ताओं ने अपने हाथों में गुलाब के फूल लेकर उन वाहन चालकों को दिए जो यातायात के नियमों का पालन नहीं कर रहे थे।

 और उनसे अनुरोध किया कि भविष्य में यातायात के नियमों का पालन करें जिससे आपकी जानमाल की रक्षा तो होती है साथ ही अन्य लोगों को भी सहायता मिलती है और नियम तोडऩे के चलते चालानी कार्रवाई से भी बचा जा सकता है।

 दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग अवश्य करें और जिन लोगों ने हेलमेट लगाकर यातायात के नियमों का पालन किया उन लोगों के लिए भी युवा एकता संगठन के कार्यकर्ताओं द्वारा टॉफियां खिलाकर मुंह मीठा कराया। युवा एकता संगठन के कार्यकर्ता अनमोल शिवहरे ने तो लोगों से हाथ जोड़कर विनम्र अनुरोध किया कि हेलमेट अवश्य लगाएं और नियमों का पालन करें।

 नियमों का पालन न करना अपने पैरों पर ही कुल्हाड़ी मारना है। इस युवा एकता संगठन के कार्यकर्ताओं में मु य रूप से अनमोल शिवहरे, प्रतीक, नानू, अभिषेक शर्मा, गौरव शर्मा, हर्षवर्धन चौधरी, अमन मिश्रा, श्रेय सांखला आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।