एक बस में जा भिड़ा ट्रक, एक बस पलटी, 2 की मौत 6 घायल

शिवपुरी। मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात आगरा-मुंबई राष्ट्रीय एनएच-3 पर महज एक घंटे के भीतर दो बस दुर्घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गई। जबकि छह यात्री घायल हो गए। एक यात्री बस ओवरटेक करने के फेर में ट्रक से भिड़ गई। जबकि दूसरी यात्री बस हाईवे के गड्ढों के फेर में असंतुलित होकर पलट गई। 

कोलारस के पास देहरदा गांव के पुल पर मंगलवार की रात दो बजे कानपुर से इंदौर जा रही बस क्रमांक यूपी 75 एम 8709 सामने से आ रहे ट्रक क्रमांक एमपी 09 एनजी 2340 से भिड़ गई। 

हादसे में ट्रक ड्राइवर धर्मेंद्र पुत्र भारत सिंह भदौरिया निवासी फूप जिला भिंड की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि बस ड्राइवर विरजेंद्र सिंह तोमर और यात्रीगण प्रदीप मेहता पुत्र भागीरथ निवासी इंदौर, ट्रक क्लीनर राजेश पुत्र विजय भदौरिया घायल हो गए। 

बताया गया है कि ड्राइवर ओवरटेक करने के फेर में सामने से आ रहे ट्रक को नहीं देख सका और बस से ट्रक की भिडंत हो गई। 

वही दूसरी ओर एबी रोड पर कोलारस से कुछ किलोमीटर दूर ग्राम पूरनखेड़ी पर मंगलवार-बुधवार की रात ढाई बजे इंदौर से आगरा जा रही एसकेटी बस क्रमांक यूपी 86ए टी 7374 असंतुलित होकर पलट गई।

 हादसे में बस के यात्री अनूप सिंह जगा निवासी सबलगढ़ की मौत हो गई। बकि मृतक के चचेरे भाई सत्य प्रकाश और धीरेंद्र समेत एक अन्य को गंभीर चोटें आई हैं। दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है।