सीएमओ की मनमानी: बस इंतजार करते रहे नपा के जनप्रतिनिधी

शिवपुरी। शासन की योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहिओ को दिलाए जाने के लिए सधिकार अभियान में नपा की भागीदारी के लिए एक बैठक का आयोजन किया गया इस बैठक में सीएमओ नही आए और नपाध्यक्ष और उपाध्यक्ष सहित पार्षद 2 घंटे तक इंतजार करते रहे।

जानकारी के अनुसार सुबह 11 बजे क यूनिटी हॉल मेें सधिकार अभियान में पार्षर्दो की भूमिका बताए जाने के लिए बैठक होना पूर्व में ही होना तय हो गया था। बैठक के लिए एक पत्र भी कलेक्ट्रेट से नगरपालिका के पास आया था।

इस सधिकार अभियान में शहरवासियों को शासन की योजनाओं का लाभ दिलाने वाले अभियान से जुड़ी महत्वपूर्ण बैठक थी,इस कारण अधिकांश पार्षद समय से पहले ही पहुंच गए। कुछ देर बाद नपाध्यक्ष और उपाध्यक्ष भी आ गए।

लेकिन सीएमओ कमलेश शर्मा और नपा के अन्य अधिकारी ओर कर्मचारी बैठक में उपस्थित नही हुए। बार-बार सीएमओ को फोन लगाते रहे परन्तु सीएमओ टीएल बैठक में भाग लेने का कहते रहे।

इस घटनाक्रम से पार्षद नराज हो गए और उन्होने अपना अपमान बताते हुए सीएमओ को कारण बताओ नोटिस जारी करने की मांग करते हुए एक पत्र अध्यक्ष का सौपा है।