एक दम से धू-धू कर जल उठी बोरिंग मशीन, 60 लाख का हुआ नुकसान

शिवपुरी। जिले की पोहरी तहसील के अतर्गत आने वाले ग्राम परिच्छा के मोड़ पर खेत में बोरिग कर रहीं मशीन में आग लग गयी। जिससे बोरिंग मशीन पूरी तरह जलकर खाक हो गई हैं। बताया गया है कि जली बोरिंग मशीन के जलने से लगभग 60 लाख रूपए का नुकसान हुआ हैं। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार परिच्छा मोड़ पर राकेश धाकड़ के खेत पर बोरिंग मशीन द्वारा बोर किया जा रहा था। तभी मध्य रात्रि 2 बजे के समय बोरिग मशीन में अचानक आग लग गयी और धीरे धीरे कर के पूरी बोरिग मशीन खाक हो गयी। 

जिसे ही मशीन में आग लगी दमकल गाड़ी को सूचना दी गयी पर जब तक गाड़ी परिच्छा पूरी की पूरी गाड़ी जल चुकी थी गाड़ी में लगभग 60 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। गाड़ी न बर केए01 एमजे 7567 है जो पोहरी क्षेत्र में बोरिग का काम कर रही थी। 

पोहरी में होती दमकल गाड़ी तो शायद नुकसान नहीं होता
पोहरी तहसील के अंतर्गत किसी भी क्षेत्र में यदि आग लगने की घटना हो जाये तो दमकल गांडी को शिवपुरी से ही बुलना पड़ता है तब तक घटना बाले स्थान पर सब सामान जलकर राख हो जाता है। 

पोहरी की जनता ने कई बार दमकल गाड़ी की मांग कि पोहरी विधायक प्रहलाद भारती जी से भी की है पर अभी तक पोहरी तहसील के लोगो को निरासा ही हाथ लगी है।

इनका क्या कहना है
रात में लगभग 2 बजे अज्ञात कारणों से बोरिंग मशीन में आग लग गयी जिसमें 60 लाख रुपए का नुकसान हुआ है।
विजयन मैनेजर