शिवपुरी मेडिकल कॉलेज की पहली डीन डॉ.ज्योति बिंदल

भोपाल। शिवपुरी मेडिकल कॉलेज के खुलने का रास्ता साफ होने के बाद अब शासन ने इस कॉलेज की जिम्मेदारी गजराराजा मेडिकल कॉलेज, ग्वालियर के गायनिक विभाग की विभागाध्यक्षा डॉ.ज्योति बिंदल को सौंपी है। 

यह जिम्मेदारी पहले जीआरएमसी के ही डरमेटोलॉजी (त्वचा रोग) विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ.पीके सारस्वत को सौंपी गई थी, लेकिन डॉ.सारस्तव ने किन्हीं व्यक्तिगत कारणों से खुद को इस जिम्मेदारी से मुक्त करने का अनुरोध शासन से किया था। लिहाजा अब प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा विभाग की अवर सचिव शर्मिला ठाकुर ने एक संसोधन आदेश जारी करते हुए डॉ. बिंदल को शिवपुरी मेडिकल कॉलेज के डीन की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी है।  

केन्द्र देगी 141 करोड़
चिकित्सा शिक्षा विभाग ने शिवपुरी मेडिकल कॉलेज खोलने के लिए डीपीआर सहित एमओयू का ड्राफ्ट तैयार करके केन्द्र को भेजा था। इसके तहत इन कॉलेजों को खोलने की तैयारी राज्य सरकार स्तर पर की जाएगी।  मेडिकल कॉलेज के निर्माण में आने वाले खर्च 189 करोड़ में से 75 प्रतिशत राशि मतलब 141.75 करोड़ रुपए केन्द्र सरकार देगी। जबकि बची हुई 25 प्रतिशत राशि शोष यानि 47 करोड़ रुपए राज्य सरकार को खर्च करना होंगे।