राजे का खेतो का दौरा सार्थक: सीएम ने कि जिले की 5 तहसीले सूखाग्रस्त घोषित

शिवपुरी। राज्य शासन ने शिवपुरी जिले की पांच तहसील शिवपुरी पोहरी, बैराड़, कोलारस और करैरा को सूखाग्रस्त घोषित किया है। 

यह निर्णय प्रदेश के मु यमंत्री  शिवराज सिंह चौहान ने कलेक्टर शिवपुरी की नोटशीट और श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया के जिले के अवर्षा से प्रभावित क्षेत्रों के दौरे के उपरांत लिया गया है। 

उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया गत दिनों शिवपुरी प्रवास के दौरान जिले में अवर्षा के कारण फसलों की क्षति के नुकसान का मौका मुआयना करने हेतु अपर कलेक्टर एवं पोहरी विधायक श्री प्रहलाद भारती के साथ कृषि, राजस्व एवं कृषि वैज्ञानिकों के दल द्वारा सूखा प्रभावित क्षेत्रों का भ्रमण कर फसलों की स्थिति का जायजा लिया था। 

दलों की रिपोर्ट के आधार पर कलेक्टर द्वारा शिवपुरी, बैराड़, कोलारस, पोहरी एवं करैरा तहसीलों को सूखाग्रस्त करने हेतु प्रस्ताव राज्य शासन को भेजा गया था।

उल्लेखनीय है कि उद्योग मंत्री द्वारा भी 15 अक्टूबर को ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण कर किसानों की क्षतिग्रस्त फसलों का निरीक्षण किया गया था।