एटीएम बंद होने के डर बताकर खाते से गायब किए 20 हजार

शिवपुरी। जिले के करैरा कस्बे में रहने वाले एक गरीब युवक के खाते में एक अज्ञात कॉलकर्ता ने 20 हजार निकाल लिए। कॉलकर्ता ने खुद को पूना से बैंक का अधिकारी बताते हुए इस घटना को अंजाम दिया।

पीडि़त ने पुलिस ने शिकायती आवेदन दे दिया है लेकिन हर बार की तरफ पुलिस ने भी केवल आवेदन लेकर इति श्री कर ली।

जानकारी के मुताबिक मछावली रोड़ करैरा में रहने वाले कल्लू कुशवाह के पास बीते रोज 10 बजे एक मोबाइल नंबर से कॉल आया। कॉल करने वाले ने खुद को पूना स्थित बैंक का अधिकारी बताते हुए कहा कि तु हारा एटीएम बंद होने वाला है।

 इसलिए अपना पासवर्ड बताओं जिस पर से कल्लू ने अपना पासवर्ड उसे बता दिया जिसके बाद कुछ ही देर में उसके एटीएम से दो बार में 20  हजार रूपए निकल गए। पैसे निकलने का मैसेज जब कल्लू के मोबाइल पर आया तब उसे इस घटना की जानकारी मिली। पीडि़त ने पुलिस में आवेदन सौंप दिया है।