शिवपुरी। रन्नोद में बुधवार को आयोजित हुए खंड स्तरीय लोक कल्याण शिविर में ग्राम कुसुअन सरपंच के भाई ने करीब दौ सेकड़ा लोगो के सामन मनरेगा के एई के साथ चप्पलो से मारपीट कर दी।
बताया जा रहा है कि सरपंच व एई के बीच निर्माण कार्यो के भुगतान को लेकर विवाद चल रहा था इस कारण यह घटना हुई। प्रत्यक्षदर्शियो के माने तो सरपंच के भाई चप्पल मारते हुए कहा कि हमने सरपंच बनने के लिए 15 लाख रूपए खर्च किए है और अधिकारी काम नही करने दे रहे।
जानकारी के अनुसार रन्नौद में बुधवार को खंड स्तरीय लोक कल्याण शिविर का आयोजन हुआ था। शिविर में कोलारस आरके पांडे,तहसीलदार सहित कई अधिकारी और मनरेगा के एई सोनेराम वर्मा उपस्थित थे।
शिविर के आखिर में पंचायत में निर्माण कार्यों के भुगतान को लेकर ग्राम कुसुअन पंचायत के सरपंच नेपाल सिंह यादव के भाई मुकेश ने सभी के सामने एई सोनेराम वर्मा की चप्पलो से मारपीट शुरू कर दी।
यह घटनाक्रम काफी देर तक चलता रहा। इसके बाद शिविर में मौजुद अधिकारी कर्मचारीयों और स्थानीय नेताओ ने बीच बचाव किया। आरोपी का कहना था कि अधिकारी लाखों के बारे-न्यारे कर रहे है,लेकिन जब हमारी बारी आती है तो भुगतान करने में आना कानी करते है।
हालाकि बाद में एई सानेराम वर्मा की शिकायत पर सरपंच के भाई के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा डालने सहित मारपीट की धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।