शिवपुरी में शैक्षणिक बंद का दावा

शिवपुरी:- अध्यापकों पर हुये लाठीचार्ज की निंदा करते हुये अध्यापक अब अपने आंदोलन को अनिश्चित कालीन जारी रखे हुये है। अपने आंदोलन के क्रम अध्यापक आज तीसरे दिन भी धरने पर रहे। वही अध्यापकों के इस आंदोलन का असर पूर जिले में देखने को मिला वहीं पूर अंचल में शैक्षणिक व्यवस्था चरमरा गई है। 

अध्यापक संयुक्त मोर्चा शिवपुरी के वैनर तले चल रहे आंदोलन को व्यापक असर सामने आने लगा है शुक्रवार को अंचल सहित शहरी क्षेत्र के शत प्रतिशत स्कूलों में शैक्षणिक कार्य प्रभावित हुआ। भोपाल में अध्यापकों पर हुये लाठी चार्ज की अध्यापकों ने कड़ी निंदा की वही मांगें पूरी होने तक आंदोलन जारी रखने की बात कही। 


तथा अपने आंदोंलन को जारी रखते हुये जिला मु यालय पर आज तीसरे दिन भी अध्यापक धरने पर डटे रहे। अध्यापकों की ओर से राजकुमार सरैया, धर्मेन्द्र रघुवंशी एवं उमेश करारे ने वताया कि मांगे पूरी न होने तक आंदोलन जारी रहेगा। 

अध्यापकों से अधिक से अधिक सं या में आंदोलन में शामिल होने की अपील की गई है। धरना स्थल पर प्रमुखरूप से राजकुमार सरैया, धर्मेन्द्र रघुवंशी, मनमोहन जाटव, अरविन्द सरैया, सुनील वर्मा, उमेश करारे, शिवपुरी एपीसी अनीता गुप्ता, माजिद अली,  बृजेन्द्र भार्गव, रवीन्द्र द्विवेदी, तनुजा गर्ग, दिनकर नीखरा, राजबाबू आर्य, रामकृष्ण रघुवंशी, रामेश्वर गुप्ता, सुनील उपाध्याय, यादवेन्द्र चौधरी, शोभा मौर्य, प्रदीप नरवरिया, राजेश सैन, अवनीश मिश्रा, रवि माहौर, ओमपुरी गोस्वामी, आनंद यादव, प्रमोद पवार, सुनील राठौर, याशिर खांन, अतर सिंह राजौरिया, नीरजा भार्गव, मुकेश पाठक, श्रवण बाथम, उत्तम सिंह कुशवाह, विपिन पचौरी, महेन्द्र करारे, महावीर मुदगल,  आदि शामिल थे।  

पोहरी विधायक ने भी दिया समर्थन पत्र
समान कार्य समान वेतन व शिक्षा विभाग की मांग को लेकर अध्यापक आज रैली की शक्ल मे पोहरी विधायक श्री प्रहलाद भारती के निज निवास पहूॅचें जहां उन्होने अपनी मांगों से अवगत कराते हुये अपनी मांगों के समर्थन में समर्थन पत्र लिया और मांगे पूरी कराने हेतू उनकी आबाज सरकार तक पहुॅचाने की अपील की गई। 

साथ आज अध्यापक अपने धरना स्थल पर म.प्र. सरकार को सद्बुधी देने हेतू सुन्दर कांड का पाठ व भजन कीर्तन का आयोजन करेंगे। अध्यापकों से अधिक से अधिक सं या में आंदोलन में शामिल होने की अपील की गई है।