पोहरी के 600 स्कूलों में ताले लटके: विधायक ने दिया समर्थन

पोहरी। मध्य प्रदेश सरकार से समान कार्य समान वेतन व शिक्षा विभाग में संविलियन की मांग को लेकर अध्यापक पूरे प्रदेश में हड़ताल पर है पोहरी में भी लगभग 600 शिक्षक में अपने स्कूल में ताले लगा कर मैंन चौराह हनुमान मंदिर जी अनिश्चतकालीन हड़ताल पर बैठ गए।

आज पोहरी चौराह से अध्यापक कल भोपाल में हुई घटना  के विरोध में एक मोन जुलुस एव हाथ में काली पट्टी बांधकर निकलेगे। कल हमारे साथियो पर सरकार से लाठियां से और पैरो से कुचल दिया गया है।

भारतीय संस्कृति में गुरु को ब्रह्ना और विष्णु की उपाधि दी गयी है और कल की घटना से हम सभी का सिर झुक गया है की इस पर देश में ही शिक्षको का यह हाल प्रदेश की सरकार कर सकती है।

प्रदेश सरकार कुछ भी कर ले तब तक हमारी मागे पूरी नही होगी। तब तक हम हड़ताल पर ही रहेगे। पोहरी में राजेश चौरसिया ब्लॉक अध्यक्ष अध्यापक संघ पोहरी प्रदीप तिवारी ब्लॉक अध्यक्ष म.प्र., कर्मचारी संघ सुनील तिवारी,अरविंद भार्गव, पंकज महेता, हेमंत भार्गव, दिनेश वर्मा, राजवीर सिंह, भानु प्रताप, अजय सिंह, सुनीता झा, राधा पाल, महेश अजय सिंह,सहित सैकडो अध्यापको ने इस प्रर्दशन में भाग लिया।