शिवपुरी। बैराड नगर वासियो के लिए आज का दिन शुभ रहा, बैराड नगर की पेयजल समस्या के निबटारे के लिए बैराड नगर में मंडी प्रागण में आयोजित लोक कल्याण शिविर में केन्द्रीय मंत्री, इस्पात खनन, श्रम एवं रोजगार नरेन्द्र सिंह तोमर ने नगर की जलावर्धन योजना के लिए 10 लाख रूपए देने की घोषणा की।