भोपाल में फिर जलावर्धन की मीटिंग फैल, नही निकला कोई निर्णय

शिवपुरी। शिवपुरी में पीने के पानी के लिए आज 23वें दिन धरना जारी रहा। इस सत्याग्रह की ताकत के कारण शिवराज सरकार ने शिवपुरी की धरा पर सिंध प्रकट करने का शिफूगा 1 साल का छोड दिया हो परन्तु भोपाल में आयोजित बैठके जहां से शुरू होती है वही पर खत्म हो रही है।

बताया गया है कि जलावर्धन योजना को पुन: शुरू करवाने के लिए लगातार बैठको का दोर जारी है। इस क्रम में  बुधवार को भोपाल में नगरीय प्रशासन के प्रमुख सचिव की मौजूदगी में दोशियान कंपनी के अधिकारियों की बैठक हुई।

सूत्र बता रहे है कि इस बैठक में कोई ठोस नतीजा नही निकला है। बैठक फोरेस्ट की एनओसी से शुरू होती है और वही खत्म हो जाती है। इस बैठक में भी दोशियान कंपनी ने इस एनओसी की समयवधि मांगी है।

परन्तु यह मामला सुप्रीम कोर्ट में है और सुप्रीम कोर्ट से परमिशन कब तक मिलेगी, इस बारे में शासन के वरिष्ठ अधिकारी भी नहीं बता पा रहे हैं। यही वजह है कि दोशियान कंपनी अभी काम करने का मन नहीं बना पा रही।

क्योंकि पिछले दो साल से इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने कोई सुनवाई नहीं की इसलिए यह कह पाना मुश्किल हो रहा है कि परमिशन कब मिलेगी।