शिवपुरी। शिवपुरी पुलिस ने विगत 28 फरवरी को कोटा झांसी हाईवे पर चार अज्ञात बदमाशांं ने एक बुलेरो चालक की मारपीट व बुलेरो सहित नगदी और मोबाईल लूटने वाले गिरोह के 3 सदस्यों को पकडऩे में सफलता हासिल की है।
विदित हो कि 28 फरवरी को रात्रि करीब 11 बजे बुलेरो चालक मोहर सिंह पुत्र वासुदेव जोशी निवासी सिग्नलपुरा जौरा हाल निवासी बहोड़ापुर ग्वालियर झांसी की ओर जा रहा था जहां पड़ोरा चौराहे के आगे फोर लाइन पर चार बदमाशों ने उसके वाहन को रोक लिया।
बुलेरो चालक मोहरसिंह की जमकर मारपीट की जिससे उसकी हालत गंभीर हो गई वहीं आरोपी उक्त वाहन को लूटकर ले गये लेकिन उस समय कोलारस और सुरवाया पुलिस हाईवे पेट्रोलिंग पर थी जिस कारण बदमाश कुछ ही दूरी पर बुलेरो को छोड़कर भाग गए।
जिनकी पुलिस तलाश करने में जुट गई और कल पुलिस ने बदमाश अरविंद यादव निवासी दिगवा थाना दुरसड़ा जिला दतिया, इंदर सिंह, मोहन राजपूत निवासी गढख़ेरली थाना मक्सी को मक्सी बस स्टेण्ड से गिर तार कर लिया, साथ ही उनसे लूटा गया सैमसंग मोबाइल और एक सिलेटी रंग की लोई एवं लाल हरे रंग की चौखाने की ऊनी शॉल कीमती 3500 रुपये भी जब्त कर ली है।
इस मामले में दिनारा थाना प्रभारी परमानंद शर्मा, कोलारस थाना प्रभारी आरकेएस राठौर एवं उनकी टीम के एचएस मीणा, नीरज सिंह, महाराज सिंह, वाहिद खां, जितेन्द्र रावत, मुकेश, जितेन्द्र सोनी एवं साइवर सेल के विकास का सराहनीय योगदान रहा।