शिवपुरी। जिला अस्पताल में एक प्रसूता महिला अपनी नवजात बच्ची को एसएनसीयू में छोड़कर भाग गई। बताया गया है कि इस मासूम का ईलाज 16 मई से चल रहा था। चाइल्ड लाईन ने इसके माता-पिता को इसके पते पर तलाशा तो पता फर्जी निकला। इस मासूम की मां इसे छोडकर 21 मई को ही चली गई थी और अस्पताल प्रबंधन को इसकी भनक 29 मई को लगी।
डॉक्टर की शिकायत के बाद अब चाइल्ड लाइन के कार्यकर्ता इस बच्ची के माता-पिता की खोज में लगे हैं। सबसे बड़ी बात यह है कि इस मामले में जिला अस्पताल के एसएनसीयू प्रभारी ने पुलिस को भी सूचना दी लेकिन पुलिस ने कोई सुनवाई नहीं की। बाद में डॉक्टर को चाइल्ड लाइन की मुंबई स्थित हेल्पलाइन पर कॉल कर मदद मांगनी पड़ी।
बताया जाता है कि पोहरी से 16 मई को इस नवजात बच्ची के साथ इसकी मां जिसका नाम कैलाशी बाई बंजारा पत्नी कुंवर सिंह निवासी बड़ीपुर को इलाज के लिए जिला अस्पताल रैफर किया गया था। बच्ची के कमजोर होने पर एसएनसीयू और इसकी मां को फ ीवर होने पर मेडिकल वार्ड में भर्ती कराया गया।
16 मई से ही इसका इलाज चल रहा था इसी बीच मेडिकल वार्ड से महिला 21 मई को गायब हो गई। दूसरी ओर एसएनसीयू की डॉक्टर यह समझते रहे कि इस नवजात की मां मेडिकल वार्ड में ही है।
29 मई को जब महिला के गायब होने की जानकारी एसएनसीयू प्रभारी डॉ बृजेश मंगल को लगी तो उन्होंने इसकी खोजबीन की। इसकी सूचना डॉक्टर ने पुलिस को भी दी। लेकिन नवजात बच्ची के मातापिता का पता नहीं लगा।
पुलिस द्वारा कोई सुनवाई न किए जाने पर मंगलवार को डॉ.बृजेश मंगल ने इसकी सूचना चाइल्ड लाइन को दी। इसके बाद बुधवार को चाइल्ड लाइन के सेंटर कॉर्डिनेटर नवी अहमद व उनकी टीम के दूसरे मेंबर वहां पहुंचे और बच्ची के मां-बाप द्वारा अस्पताल के पर्चे में लिखवाए पते पर अपने कार्यकर्ता भेजे तो बड़ीपुर पोहरी, में इस नाम की कोई महिला नहीं मिली।
गलत निकला पता
महिला ने जो पता बताया था उस पर भी पता कर लिया वह गलत निकला है। हमने चाइल्ड लाइन को पूरी बात बता दी है। वह इसके परिजन की खोज में लगे हुए हैं।
डॉ बृजेश मंगल, प्रभारीए एसएनसीयू जिला अस्पताल शिवपुरी