शिवपुरी। पोहरी के आदिवासी ग्राम उमरई में बीती रात 8 हथियारबंद बदमाशों ने हमला बोल दिया। बदमाशों ने सबसे पहले पूरे गांव के लगभग एक सैकड़ा लोगो को एक स्कूल में ले जाकर बंधक बना लिया जिसमेें बस्ती के युवक शामिल थे।
इसके बाद फिर बदमाशों ने लूटपाट का सिलसिला शुरू किया और बदमाशो ंने जिसके घर में जो मिला वो लूटकर चलते बने। इस दौरान बदमाशों ने कुछ लोगो के घर से हजारों की नकदी भी लूटी है। गौर करने वाली बात यह है कि बदमाश इतने निचले स्तर पर लूट को अंजाम दे रहे थे कि उन्होने खाने-पीने का सामान तक नही छोड़ा।
इसके बाद बदमाश पूरी वारदात को कारित कर मौके से फरार हो गए। बाद में सूचना पुलिस को दी गई जिस पर से एसपी मो. यूसुफ कुर्रेशी, एएसपी आलोक सिंह, एसडीओपी रामराज सिंह तोमर व टीआई पोहरी आनंद रॉय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और पीडि़तो से पूरे मामले की जानकारी ली। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी हैै।