मुहारीकलां। खनियाधाना के मुहारीकलां संवाददाता मायाशिव राजपूत के साथ ग्राम पंचायत खिरकिट की पूर्व सरपंच सरला लोधी के पति गजराज लोधी ने जानलेवा हमला बोल दिया।
पीडि़त संवाददाता का कहना है कि उसने पूर्व सरपंच द्वारा किए गए भ्रष्टाचार की खबरे समाचार पत्र में प्रकाशित की थी जिसके चलते यह घटना हुई। इस घटना में संवाददाता के दाहिने हाथ की अंगुली टूट गई है एवं सिर व पैर में भी चोटे आई है। पुलिस ने भी इस मामले में कोई कार्रवाई नही की और पूरे मामले में पैसे का लेनदेन कर पुलिस मामला सुलटानेे को है।